Top 10 best reality life quotes in hindi

Top 10 best reality life quotes in hindiIn this part of today, every person has some sorrow in the heart of every person, every person wants to be successful, but if they are not successful, they blame his luck, but they forgets that if a human being takes care So no work is impossible for him, only needs faith and hard work.

Top 10 best reality life quotes in hindi
reality life quotes in hindi

In this article, we have brought some of the best and selected reality life quotes in hindi related to you and our lives. 

Reality life quotes in hindi


कोई भी परिस्थिति आपको कभी नहीं दबा सकती,
जब तक आप खुद अंदर से झुकने को राजी नहीं। 

चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते हैं, 
जो उम्मीद औरों से की थी 
वो अब खुद से करते हैं। 

आप जितना ज्यादा अंत से डरेंगे आप 
उतना ज्यादा शुरू करने में देरी करेंगे।

कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है।

Life reality motivational quotes in hindi


मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, 
पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए। 

किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में, 
कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा। 

जीवन को ख़ुशी से बिताना है 
तो किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, 
और बिना सोचे समझे किसी से वादा मत करना।

इंसान में हर वक्त को जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले पर समय जरूर बदलता है।

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।
उसी तरह उमीदों का सागर div style="text-align: center;">किसी एक हार से खाली नही हो सकता।

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।