Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप १० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज 

इंटरनेट पे बहुत सारे अंग्रेजी में लव कोट्स उपलब्ध हैं  लेकिन हिन्दी में हमे उतने अच्छे लव कोट्स नहीं मिलते। कई लोग इंटरनेंट पे ऐसे कोट्स सर्च करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो मिलते हैं वो इतने अच्छे कोट्स नहीं होते। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी मन की बात लव कोट्स के जरिये उस इंसान से बताना चाहते हैं जिनसे वो प्यार करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये है दिल को छू जाने वाले टॉप  ५ ० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज । जिन्हे आप अपने प्यार के साथ शेयर करके अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। 

There are many love quotes in English available on the internet but we don't get as many good love quotes in Hindi. Many people search for such quotes on the internet but they do not get anything and the ones they get are not such good quotes. There are many such people who want to tell their minds through love quotes to the person they love. That's why we have brought for you the top 50 best love quotes in Hindi with images. You can express your love by sharing it with your love.

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Top 50 Best love quotes in Hindi with Image

 Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप १० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज 


झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.

Those who bow down for you,
To any extent, it's your only
Not only respect but also love you.

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

Don't be deceived like this by touching love,
Don't make love in dreams like this.

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I

The day is spent in the work of others,
And the night passes in your memories

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो !

Make us yours and fill us in your lap,
We will never be parted, make this promise today,
If those who are away from you will be scattered,
It may not be possible tomorrow, do a few things today!

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को। 

What is the heart, will live with the help of your memories
Surprised, the eyes ache for your sight.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है। 

Those nights are so beautiful,
When it's your heart.

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई। 

slowly remembered someone,
Someone smelled my every breath,
How to thank that stranger
Somebody taught this nachij to love.

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

There are thousands of gatherings and millions of fairs,
But where you are not there we are all alone.

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे। 

Love someone so much,
There is no room for loving someone else,
He smiles seeing you once,
So don't have any desire from life again.

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, 
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

So much so that no one would have even wanted you,
As much as I only thought of you.

Best love quotes in Hindi


दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

Even though you are away, you maintain a relationship of love,
Don't know how you woo the heart,
What is this magic of your love,
The heart that misses you so much.

तुम्हारे मिलने के बाद
नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब
और कुछ मांगता ही नहीं !

after meeting you
Lord is angry with me,
because I now
And don't ask for anything!

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.

Can't understand the gestures of the eyes
Can't say heart with lips
How can we say our helplessness?
There is someone without whom we cannot live.

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.

Have no memory of sad moments,
Take care of yourself even in the storm,
You are the happiness of someone's life,
Thinking of this you take care of yourself.

बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी


तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।

Your anger is so sweet that
My heart wants to keep troubling you all day long.

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है। 

When silent eyes talk,
That's how love begins,
are lost in your own thoughts,
I don't know when day becomes night.

तुम्हारे इश्क़ के रंग
ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं
खुद में कहाँ हूँ !”

the colors of your love
I am happy to wear it
you are me
Where am I in myself?

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

Moments are pleasant, are you not together?
Tomorrow may not be the same thing as today,
Your love will always be in this heart,
Even if the whole life is not met..

दो हिस्सों मैं बंट गए है,
मेरे दिल के तमाम अरमान !
कुछ तुझे पाने निकले,
तो कुछ मुझे समझाने निकले। 

divided into two halves,
All the desires of my heart!
Something came out to get you
So something came out to explain to me.

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

He grinned and said,
Why do you have all the complaints with us?
We also bowed our heads and said,
We have all our hopes from you too!

मेरी जिंदगी का ‘पता’
बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि, इसमें मेरे साथ
हमेशा हो तुम। 

the 'address' of my life
very beautiful,
because with me in it
You are always

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते। 

Can't understand the depth of the eyes
Lips are there but we can't say anything,
How to tell your heart to you,
You are the one without whom we cannot live.

ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं।

What is this wish that never fades away,
I looked at you all my life, yet my eyes do not go away,


heart touching love quotes in Hindi


मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

I don't love anyone except you
I don't need anyone except you!
My eyes were looking for whose years,
No one has that face except you!

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।

I am not used to dying on everyone like this,
But seeing you, my heart did not give me time to even think.

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.

There's no excuse for wanting someone
No one is crazy about putting a heart,
If you want to learn love, then learn from us,
To love does not just mean to have it.

होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है।

What is the news to the senses, what is a thing in itself,
Love once and see what life is all about.

कुछ मीठा हो जाये, कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी इतना बेशुमार हो जाये। 

Some be sweet, some fall in love,
May your love be so immense.

तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
 ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

You ask from morning, if you don't believe then from evening,
 This heart beats only in your name.

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.

You are the first dream of my life,
Whatever people tell you,
But you are a beautiful little rose for me.

गलियों में घूमा करते थे
तुम्हारे दीदार के लिए,
आए है इस दुनिया में
तुम्हें प्यार करने के लिए। 

roamed the streets
for your appearance,
have come to this world
to love you.


first love quotes in Hindi


वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.

They say we are compelled,
We are away from you even without wanting,
They have stolen our heartbeat,
Still we say that we are innocent.

हमें कहां मालूम था कि
इश्क क्या होता है,
बस, एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई। 

where we knew
what is love,
Just one you met and
Life has become love.

जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई। 

When someone's face becomes a smile,
Someone remains a dream in the heart,
Then how to live without them,
When someone becomes a reason to live in life.

प्यार वह शर्त है
जिसमें दुसरे व्यक्ति की ख़ुशी
आपकी ख़ुशी के लिए जरूरी है।

love is the condition
in which another person's happiness
It is essential for your happiness.

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.

I will ride you with the memories hidden in the heart,
If you see me, I will put you in my eyes,
Decorate your name on my lips like this,
Even if I go to sleep, I will call you in dreams.

सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में
अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

come to our heart only once
see your love
Then we will leave the intention to return to you.

कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए। 

We once met a stranger,
Then they went on meeting like this,
We just wanted to make you friends
But you went on becoming our heartbeat.

टूटना है तो सिर्फ
तेरी बांहो में,
किसी और के आगोश में
वो सुकून कहाँ। 

only to break
in your arms,
in someone else's arms
Where is that peace?

तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की। 

Don't you look at your begone,
You need to hide the most,
It is my wish that you should be ours,
There is a lot of desire to put you to the cinema.

तेरा नाम लू जुबा से तेरे
आगे ये सर झुका दू,
मेरा इश्क़ कह रहा है,
में तुझे खुदा बना दूँ। 

Tera Naam Lu Juba Se Tere
Let me bow my head ahead,
My love is saying,
I will make you a god.

यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए.

You talked with your eyes like this,
and stole hearts,
We thought you were strangers,
But by giving just a smile of yours,
You have made us yours.

attitude love quotes in hindi


आखिर किन लफ्जो में करूँ
अपने इश्क़ का इजहार ?
तेरी खूबसूरती के आगे,
हर लफ्ज में कमी सी लगती है। 

In what words should I do
Express your love
In front of your beauty
Every word seems to be lacking.

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

Can't tell what is your importance
Can't explain to you what is the relationship
You are so special to us,
We can't smile if you're sad.

काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान  में एक आशियाँ हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते,
पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।

I wish you were the moon and I was the star,
We would have had one shelter in the sky,
people watch you from afar,
Only we had the right to see closely.

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

This wind brings news of your smile,
fills my heart with joy,
May God keep your smile safe,
Because your happiness gives us life.

तुझे क्या पता कि, मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयाँ तो मुझे नींद से नफरत  हो जाए।

Do you know how much love is in my heart for you?
Whatever I do, I will hate sleep.

time for love quotes in Hindi


दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.

Heart wants to give life to you,
Give you all the happiness of life,
Give me if you trust me with you,
So believe me, I will give you my breath too.

बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का,
और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।

Feeling very much like to touch her today,
And if my God is possible, make me air for a few moments.

हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करों,
भटके हुएँ मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो। 

you are not right
meet like a dream,
to the lost traveler
Join like a moonlit night.

आज भी वहीँ रूका उसके इंतजार में, 
क्या पता वो कल आए और मैं ना रहूँ।

Still waiting there waiting for him,
Do you know if he comes tomorrow and I will not be there?

हमें तुमसे प्यार कितना ये
हम नहीं जानते,
मगर जी नहीं सकते
तुम्हारे बिना। 

how much we love you
we don't know,
but can't live
without you.

किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत है। 

getting someone is not love
Rather, making a place in someone's heart is love.

love quotes in hindi english


होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है। 

There is no love from Surat,
love is from the heart,
Appearance looks lovely by itself,
who is in the heart


लाखो अदाओ की
अब जरूरत ही क्या है,
जब वो फ़िदा ही
हमारी सादगी पर है। 

paid for millions
What is needed now
when she is happy
on our simplicity

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

This heart longs for your presence,
This heart beats waiting for you
What to say to this crazy heart,
Which beats for you even after being ours.

लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Best love quotes in Hindi

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Best love quotes in Hindi

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Best love quotes in Hindi

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Best love quotes in Hindi

Top 50 Best love quotes in Hindi with Image |  टॉप 5० बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेज
Best love quotes in Hindi


Tags

#LoveQuotesHindi
#BestQuotesHindi
#BestLoveQuotesHindi
#HindiLoveQuotes
#BestHindiLoveQuotes